श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए इस आंकड़े तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि होती है। कोहली के लिए भी यह बड़ा दिन होगा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
बुमराह ने प्रेस वार्ता में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए 100 टेस्ट खेलना हमेशा एक विशेष उपलब्धि होती है। विराट ने इस टीम के लिए काफी योगदान दिया है और आगे भी करते रहेंगे। यह उनकी टोपी पर एक और पंख है और मैं कोहली को बधाई देना चाहता हूं। यह उनकी कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि अभी हम उन चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिनके ऊपर नियंत्रण किया जा सके। विराट कोहली के लिए यह बड़ा मैच है। क्राउड होता तो अच्छी बात थी लेकिन यह कुछ ऐसा है जो हमारे नियंत्रण में नहीं है। हम नियम तय नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि मोहाली टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। बिना फैन्स के बंद दरवाजों में ही मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि फैन्स को निराशा जरुर होगी। सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से कोहली के फैन्स लगातार मांग कर रहे हैं कि उनके 100वें टेस्ट मैच में फैन्स को अनुमति दी जाए। हालांकि बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फैन्स को आने की अनुमति दी गई है।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), रविन्द्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप, बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज उमेश यादव, सौरभ कुमार।