Create

INDvSL: निरोशन डिकवेला ने कहा कि मैं जानबूझकर कोलकाता टेस्ट के आखिरी दिन समय बर्बाद कर रहा था

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर जाकर ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 75 रन पर 7 विकेट गंवा दिए और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा लेकिन खराब रोशनी की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा, जिससे श्रीलंकाई टीम हार से बाल-बाल बच गई। मैच के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने समय बर्बाद करने की रणनीति भी अपनाई, खासकर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने, जो काफी देर से स्ट्राइक के लिए तैयार होते थे, जबकि गेंदबाज अपने छोर पर तैयार रहता था। इसको लेकर उनकी और मोहम्मद शमी के बीच मैदान पर तनातनी भी हुई। वहीं अब डिकवेला ने खुद स्वीकार किया है ये उनकी रणनीति का एक हिस्सा था। डिकवेला ने माना है कि समय बर्बाद करने के लिए वो जान बूझकर ऐसा कर रहे थे ताकि मैच ड्रॉ हो जाए। क्रिकबज्ज से बातचीत में डिकवेला ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं अपना समय ले रहा था और मोहम्मद शमी जल्दी-जल्दी गेंदबाजी कर रहे थे। मेरे द्वारा ज्यादा समय लिए जाने से भारतीय खिलाड़ी खुश नहीं थे और मुझे अच्छा लग रहा था। मेरी टीम के कप्तान मेरे साथ दूसरे छोर पर थे और वे मुझे बता रहे थे कि शांत होकर अपना स्वभाविक खेल खेलो। इससे भारतीय टीम की झुंझुलाहट बढ़ेगी। इस लिंक पर क्लिक करके देखिए मैच के दौरान क्या हुआ था:

मैच के दौरान सिर्फ डिकवेला ने ही नहीं बल्कि श्रीलंका टीम के दूसरे खिलाड़ियों ने भी समय बर्बाद करने की कोशिश की। दसुन शनाका ने शरीर पर एक गेंद लगने के बाद मैदान पर फिजियो को बुला लिया, जबकि उन्हें कुछ नहीं हुआ था। हालांकि किसी तरह श्रीलंका टीम ने मैच तो ड्रॉ करा लिया लेकिन मनोवैज्ञानिक बढ़त भारत के पास है और इसका असर 24 नवंबर से नागपुर में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिल सकता है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment