भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक तरीके से ड्रॉ पर खत्म हुआ। 231 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम के भारत ने महज 75 रन पर 7 विकेट निकाल दिए, लेकिन खराब रोशनी की वजह से खेल को पहले रोकना पड़ा और इस तरह से भारत के हाथ से जीत का मौका निकल गया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के एल राहुल का मानना है कि अगर भारतीय टीम को 5-6 ओवर गेंदबाजी का मौका और मिलता तो टीम जीत सकती थी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में के एल राहुल ने कहा कि अगर हमारे पास 5 या 6 ओवर और होते तो शायद हम जीत भी सकते थे। ये हम सबके लिए काफी बढ़िया अनुभव रहा। मुझे नहीं लगता कि मैंने इस तरह का मैच कभी खेला हो। बारिश के कारण काफी सारा समय बर्बाद हुआ, फिर भी आखिरी दिन मैच अपने रोमांच पर पहुंचा। ये काफी रोमांचक रहा, अगर इस तरह के विकेट पर हमें पांचों दिन खेलने का मौका मिलता तो काफी बढ़िया होता। पिच के बारे में बाते करते हुए के एल राहुल ने कहा कि ये पिच तेज गेंदबाजों की मददगार थी। पांचों दिन तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिला। मैच के आखिरी दिन क्रैक थोड़ा बहुत खुल गया, इसलिए सीम भी ज्यादा होने लगी। हालांकि पहले दो दिन गेंद काफी ज्यादा स्विंग हो रही थी। वहीं केएल राहुल ने विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि लकमल ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और उसी तरह हमारे गेंदबाजों ने भी दूसरी पारी में गेंदबाजी की। गौरतलब है कोलकाता टेस्ट में 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम ने 7 विकेट पर 75 रन गंवा दिए। लेकिन खराब रोशनी की वजह से खेल को पहले ही रोकना पड़ा। अगर मैच पूरा होता तो भारतीय टीम की जीत की संभावना काफी ज्यादा थी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए, वहीं उमेश यादव को 1 विकेट मिला। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ा। उनकी 104 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित की और श्रीलंका को 231 रनों का लक्ष्य दिया। भुवनेश्रवर कुमार ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 8 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द् मैच चुना गया। दूसरा टेस्ट मैच नागपुर में 24 नवंबर से खेला जाएगा।