ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर पार्थिव पटेल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त विकेटकीपिंग की
ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त विकेटकीपिंग की

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकेटकीपिंग की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पंत ने विकेटों के पीछे अपने जबरदस्त प्रदर्शन से दिखाया कि विकेटकीपर को भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल सकता है।

भारत ने बेंगलुरू में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हरा दिया और सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में श्रीलंका की पारी को 208 रन पर समेट दिया और 238 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 252 रन बनाये थे, वहीं श्रीलंका ने 109 रन बनाये थे। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था। ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

ऋषभ पंत ने जबरदस्त विकेटकीपिंग की - पार्थिव पटेल

भारतीय टीम की जीत के बाद पार्थिव पटेल ने ऋषभ पंत की काफी तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा,

आमतौर पर जब कोई खिलाड़ी गेंद या बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करता है तभी उसे मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलता है। लेकिन ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में दिखाया कि विकेटकीपर्स को केवल उनकी विकेटकीपिंग के आधार पर मैन ऑफ द मैच मिल सकता है।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने दो मैचों में कुल 185 रन बनाए और विकेटों के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया। यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। पंत ने इस मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा।

Quick Links