भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सत्र में श्रीलंका की पारी को 208 रन पर समेटकर 238 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने अपनी पारी में 252 रन बनाये थे, वहीं श्रीलंका ने 109 रन बनाये। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 303/9 का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा था।
पहला सत्र
कल के स्कोर 28/1 से आगे खेलते हुए श्रीलंका के लिए शुरूआती आधे घंटे में दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने अच्छी बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरते हुए 97 रन जोड़े। मेंडिस अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन 54 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया। एंजेलो मैथ्यूज 1 और धनंजय डी सिल्वा 4 रन बनाकर आउट हुए। डी सिल्वा का विकेट अश्विन ने लिया और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। इस सत्र में 32 ओवर का खेल हुआ और 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बने। चाय तक श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 151/4 का स्कोर बना लिया था। क्रीज़ पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 67 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर मौजूद थे। श्रीलंका की टीम अभी भी लक्ष्य से 296 रन पीछे थी और उसके 6 विकेट शेष थे।
दूसरा सत्र
चाय के बाद डिकवेला 12 और चरिथ असलंका 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। लगातार गिरते विकेटों के बीच करुणारत्ने ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और एक बेहतरीन शतक लगाया। जसप्रीत बुमराह ने करुणारत्ने 107 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद श्रीलंकाई पारी को सिमटते देर नहीं लगी और पूरी टीम 59.3 ओवर में 208 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।