IND vs SL: गुवाहाटी में पहले टी20 मैच के लिए स्टेडियम में पोस्टर और बैनर ले जाने पर लगी रोक

बरसापार स्टेडियम
बरसापार स्टेडियम

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान स्टेडियम में दर्शक किसी भी तरह का पोस्टर और बैनर नहीं ले जा सकेंगे। इस पर रोक लगा दिया गया है। यहां तक कि चौके और छक्के वाला बैनर भी ले जाने की मनाही है।

असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि पोस्टर और बैनर के अलावा मार्कर पेन भी ले जाने की इजाजत नहीं होगी। केवल वॉलेट, हैंडबैग्स, मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबियां ले जाने की इजाजत होगी। उन्होंने कहा कि ये एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, इसीलिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के बाद हुए प्रदर्शन का प्रतिबंध से कोई लेना-देना नहीं है। सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे डेल स्टेन

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि मैच के दौरान चौके-छक्कों के प्लेकार्ड सीरीज के स्पांसर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं और इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हालांकि हम इसको लेकर लोकल अथॉरिटी से बात करेंगे।

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 5 जनवरी, दूसरा 7 जनवरी और आखिरी मैच 10 जनवरी को खेला जाएगा।

Quick Links