दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा होंगे।
स्टेन इस वक्त बिग बैश लीग में हिस्सा ले रहे हैं और वहां उन्होंने cricket.com.au खास बातचीत में बताया कि मुझे पता है कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का हिस्सा रहुंगा। इसको लेकर मेरी बातचीत हो चुकी है। उससे पहले मुझे 2 हफ्ते का एक बड़ा ब्रेक मिल जाएगा और फिर मैं टी20 सीरीज में हिस्सा लूंगा।
स्टेन ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। मैं अब अपने क्रिकेट का ज्यादा लुत्फ उठा रहा हूं। मेरा मानना है कि टी20 में 4 ओवर गेंदबाजी करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। टेस्ट क्रिकेट में काफी ओवर गेंदबाजी करनी पड़ती है, इसलिए वहां पर दिक्कत आती है।
ये भी पढ़ें: आउट करार दिए जाने के बाद शुभमन गिल ने की अंपायर से बहस, करीब 10 मिनट तक रुका रहा मैच
आपको बता दें कि डेल स्टेन ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2016 से ही वो चोट से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने इस दौरान काफी कम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे और आखिरी टी20 मार्च 2019 में खेला था। इसके बाद से ही वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।