मोहाली टेस्ट मैच में श्रीलंका पर भारतीय टीम (Indian Team) की जीत के हीरो रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहा। जडेजा ने पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान नाबाद 175 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम किये। इस धाकड़ प्रदर्शन की वजह से उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जडेजा ने अपनी रणनीति के बारे में बयान दिया।
मैच के बाद रविन्द्र जडेजा ने कहा कि मैं कहूंगा कि यह मेरे लिए भाग्यशाली मैदान है। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे पॉजिटिव वाइब्स मिलती है। मैं ऋषभ के साथ साझेदारी करना चाहता था, उसे स्ट्राइक देना और दूसरे छोर से उसकी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता था। सच कहूं तो मुझे किसी भी आंकड़े के बारे में पता नहीं है। बहुत अच्छा लग रहा है, टीम के लिए रन बनाने और विकेट लेने की खुशी है। जाहिर है एक खिलाड़ी के रूप में आप इस तरह के प्रदर्शन से अपना आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
जडेजा ने आगे कहा कि मैंने कुछ अलग नहीं किया है, बस अपनी ताकत से खेला हूं और मैं खुद को सेटल होने का समय देता हूं। मैं इसे बीच में बहुत सरल रखना चाहता हूं। मैंने एसजी गुलाबी गेंद से नहीं खेला है, इसलिए यह (अगला मैच) अलग होने वाला है और मैं कुछ दिनों के लिए अभ्यास करूंगा। उम्मीद है कि यह अच्छा होगा।
गौरतलब है कि पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 574 रन बनाते हुए पारी घोषित कर दी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 174 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 178 रन पर आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम एक पारी और 222 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।