भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मोहाली टेस्ट मैच में शतक से चूकने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि शतक नहीं लगा पाने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ। पंत के मुताबिक वो व्यक्तिगत रिकॉर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।
ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये पंत ने शुरू में समय लिया लेकिन फिर अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आये। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाये। उनकी इस पारी का अंत सुरंगा लकमल ने किया। इस दौरान पंत ने चार जबरदस्त छक्के लगाए। हालांकि वो शतक से चूक गए।
मैं पर्सनल रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचता - ऋषभ पंत
पहले दिन के खेल के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर पंत से उनकी पारी और शतक नहीं बना पाने को लेकर सवाल पूछा गया। पंत से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक कई शतक करीबी अंतर से मिस किए हैं, तो क्या इसका उन्हें दुख होता है। इस सवाल के जवाब में पंत ने कहा,
मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। व्यक्तिगत रिकॉर्ड मेरे लिए मायने नहीं रखते हैं। कभी-कभी जरूर ऐसा लगता है कि मैं ये शतक बना सकता था। हालांकि मैं इस पर ज्यादा ध्यान देने की कोशिश नहीं करता।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत कई बार अपने करियर में 90 से 100 के बीच में आउट हो चुके हैं। उन्होंने शतक जरूर लगाए हैं लेकिन अगर इन मौकों को भुनाया होता तो आज उनके कई शतक होते। भारतीय टीम चाहेगी कि खेल के आखिरी दिन एक बड़ा स्कोर बनाए। अगर भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बना दिया तो फिर मेहमान टीम दबाव में आ जाएगी।