भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मैच में जिस तरह की पारी खेली, उसकी काफी तारीफ हो रही है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया है कि जडेजा को लेकर उनकी क्या रणनीति है। रोहित शर्मा के मुताबिक वो जडेजा को बल्लेबाजी में ज्यादा मौका देना चाहते हैं।
रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच के दूसरे दिन जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए। अगर टीम इंडिया की पारी घोषित नहीं की जाती तो शायद जडेजा 200 रन भी बना देते। जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी में पांच विकेट चटका दिए। उन्होंने सिर्फ 13 ओवरों में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। यही वजह रही कि श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 174 रन पर सिमट गई और उन्हें फॉलोआन खेलना पड़ा। वहीं दूसरी पारी में भी चार विकेट उन्होंने चटकाए।
मैं जडेजा का बल्लेबाजी में ज्यादा प्रयोग करना चाहता हूं - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के ऑलराउंड परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
एक कप्तान के तौर पर मैं जडेजा का प्रयोग बल्लेबाजी में ज्यादा करना चाहता हूं। हम सबको उनकी गेंदबाजी और फील्डिंग की काबिलियत के बारे में पता है। मेरे लिए वो टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं। एक मैच में 175 रन बनाना और 9 विकेट लेना आसान काम नहीं है। वो लगातार अपने गेम को आगे ले जा रहे हैं। इससे पहले भी कई बार वो इंडिया में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन कर चुके हैं। वो सफलता के भूखे हैं। वो रन बनाना चाहते हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। यही वजह है कि वो लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।