भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में श्रीलंका को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के रिकॉर्ड शतक और केएल राहुल की बेहतरीन पारी की बदौलत 260/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में श्रीलंकाई पारी 18वें ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोहित शर्मा को 43 गेंदों में 118 रनों की धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 260/5 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक लगाकर डेविड मिलर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की और उन्होंने 43 गेंदों में 118 रनों की धुआंधार पारी खेली और पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने अपने करियर का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक लगाया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के और 12 चौके लगाये। रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल (49 गेंद 89, 5 चौके, 8 छक्के) ने एमएस धोनी (21 गेंद 28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। राहुल अभाग्यशाली रहे कि अपना दूसरा टी20 शतक नहीं बना सके। हार्दिक पांड्या ने 3 गेंदों में 10 रन बनाये, लेकिन भारतीय टीम टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से तीन रन पीछे रह गई। हालाँकि भारत ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भारतीय टीम का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड 244/4 का था, जो 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में बना था। अंतरराष्ट्रीय टी20 की एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ 2016 में 263/3 का स्कोर बनाया था। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 61 रन देकर और थिसारा परेरा ने 47 रन देकर दो-दो विकेट और दुश्मांथा चमीरा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में निरोशन डिकवेला (19 गेंद 25) ने श्रीलंका को तेज़ शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन पांचवें ओवर में उनादकट ने उन्हें चलता किया। इसके बाद कुसल परेरा ने उपुल थरंगा (29 गेंद 47) के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई, लेकिन 14वें ओवर में थरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंका के विकेट ताश के पत्तों की तरह गिरे। कुसल परेरा ने 37 गेंदों में 77 (4 चौके, 7 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन कुलदीप यादव ने 15वें ओवर में कुसल परेरा सहित तीन विकेट लेकर मैच को पूरी तरह से भारत पक्ष में कर दिया। युजवेंद्र चहल ने भी चार विकेट लेकर श्रीलंका को संभलने का कोई मौका नहीं दिया और श्रीलंका की पूरी पारी 17.2 ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका के आखिरी 8 विकेट 27 रनों के अंदर गिर गए और चोटिल होने के कारण एंजेलो मैथ्यूज़ बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 दिसम्बर को मुंबई में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 260/5 (रोहित शर्मा 118, केएल राहुल 89, एमएस धोनी 28) श्रीलंका: 172/9 (कुसल परेरा 77, चहल 4/52. कुलदीप यादव 3/52)