श्रीलंका की टीम 4 मार्च से भारत के खिलाफ (IND vs SL) भारत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 20 और श्रीलंका को 7 मैचों में जीत मिली है, वहीं 17 मैच ड्रॉ रहे हैं। इन 44 मैचों में 20 मैच भारत में खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 मैच में जीत मिली है और 9 मैच ड्रॉ रहे हैं।
श्रीलंका ने भारत में आज तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 9 और श्रीलंका को 7 मैचों में जीत मिली है एवं 8 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट सितम्बर 1982 में चेन्नई में खेला गया था और वो मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2017 में भारत में खेली गई थी, जिसमें भारत ने तीन मैचों में 1-0 से जीत हासिल की थी।
आइये नज़र डालते हैं IND-SL टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 726/9 (मुंबई, 2009)
श्रीलंका - 952/6 (कोलंबो, 1997)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 112 (गॉल, 2015)
श्रीलंका - 82 (चंडीगढ़, 1990)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - पारी एवं 239 रन (नागपुर, 2017), 304 रन (गॉल, 2017), 7 विकेट (कैंडी, 2001)
श्रीलंका - पारी एवं 239 रन (कोलंबो, 2008), 149 रन (कोलंबो, 1985), 10 विकेट (गॉल, 2001 एवं 2010)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 117 रन (कोलंबो एसएससी, 2015), 5 विकेट (कोलंबो, 2010)
श्रीलंका - 63 रन (गॉल, 2015), 8 विकेट (कोलंबो, 2008)
*बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (1995 रन, 25 मैच)
महेला जयवर्धने (1822 रन, 18 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
सनथ जयसूर्या - 340 (कोलंबो, 1997)
वीरेंदर सहवाग - 293 (मुंबई 2009)
# सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 9 शतक
महेला जयवर्धने - 6 शतक
# सबसे ज्यादा अर्धशतक
राहुल द्रविड़ - 9
महेला जयवर्धने - 8
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
इशांत शर्मा - 4
मर्वन अट्टापट्टू - 4
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 610 रन, 3 मैच (2017)
सनथ जयसूर्या - 571 रन, 2 मैच (1997)
*गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
अनिल कुंबले - 74 विकेट, 18 मैच
मुथैया मुरलीधरन - 105 विकेट, 22 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
मनिंदर सिंह - 7/51 (नागपुर, 1986)
मुथैया मुरलीधरन - 8/87 (कोलंबो, 2001)
# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
वेंकटपती राजू - 11/125 (अहमदाबाद, 1994)
मुथैया मुरलीधरन - 11/110 (कोलंबो 2008)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
अनिल कुंबले - 4
मुथैया मुरलीधरन - 7
# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट
अनिल कुंबले, हरभजन सिंह - 2
मुथैया मुरलीधरन - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
रविचन्द्रन अश्विन - 21 विकेट, 3 मैच (2015)
अजंता मेंडिस - 26 विकेट, 3 मैच (2008)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेंदुलकर - 25
मुथैया मुरलीधरन - 22
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
विराट कोहली - 9
अर्जुना राणातुंगा - 13
# सबसे बड़ी साझेदारी
मुरली विजय - विराट कोहली (283 रन, तीसरा विकेट, दिल्ली 2017)
सनथ जयसूर्या - रोशन महानामा (576 रन, दूसरा विकेट, कोलंबो 1997)
# सबसे ज्यादा कैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन - 27 कैच, 17 मैच
महेला जयवर्धने - 22 कैच, 18 मैच
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
महेंद्र सिंह धोनी - 22 शिकार, 9 मैच (21 कैच, 1 स्टंप)
अमल सिल्वा - 22 शिकार, 3 मैच (21 कैच, 1 स्टंप)