INDvSL, तीसरा टेस्ट: पहले दिन बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र

भारत और श्रीलंका के बीच आज से दिल्ली में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन भारत ने मुरली विजय के 11वें और विराट कोहली के 20वें शतक की बदौलत का 371/4 का मजबूत स्कोर बना लिया है और दूसरे दिन मेजबानों की नज़र एक बहुत ही विशाल स्कोर की तरफ होगी। विजय और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी निभाई। स्टंप्स के समय विराट कोहली 156 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद थे। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन बने आंकड़ों पर: # विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 16000 रन पूरे किये। उन्होंने 350 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और हाशिम अमला (363) का रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किये और इसके लिए उन्होंने 63 टेस्ट और 105 पारियां ली। भारत की तरफ से सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर (95 पारी) हैं और कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं। # विराट कोहली ने अपना 20वां और लगातार तीसरा शतक बनाया। कोहली भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 20 शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36), सुनील गावस्कर (34), वीरेंदर सहवाग (23) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (22) के नाम था। # विराट कोहली ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में बिना अर्धशतक के पांच शतक बना लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन (1931), एवर्टन वीक्स (1948) और ब्रायन लारा (2005) के नाम था। कोहली ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 शतक बना लिए हैं। # तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर मैच में शतक लगाने वाला छठे बल्लेबाज और पहले कप्तान बने कोहली। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केन बेरिंगटन (vs पाकिस्तान, 1967), शोएब मोहम्मद (vs न्यूजीलैंड, 1990), मैथ्यू हेडन (vs दक्षिण अफ्रीका, 2001-02), मोहम्मद युसूफ (vs वेस्टइंडीज 2006) और रॉस टेलर (vs वेस्टइंडीज, 2013) ने बनाया था। # कप्तान के तौर पर कोहली ने 50वीं पारी में 3000 रन पूरे किये, रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन (37) के नाम है। भारत की तरफ से कोहली के अलावा सुनील गावस्कर और एमएस धोनी ने कप्तान के तौर पर 3000 रन बनाये हैं। # मुरली विजय ने अपना 11वां शतक पूरा किया। # मुरली विजय और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी की।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now