भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इसको लेकर उनको निराशा भी हुई। इस बीच उनके आउट होने को लेकर की गई भविष्यवाणी का ट्वीट काफी वायरल है जिसे लेकर वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने भी हैरानी जताई है। इसमें ठीक वही बताया गया है जो विराट कोहली के साथ हुआ।
श्रुति नामक ट्विटर हैंडल से रात को एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाएंगे। वह 4 कवर ड्राइव के साथ 100 गेंद में 45 रन बनाएंगे। इसके बाद एम्बुलडेनिया उनका स्टंप उखाड़ेंगे, वह चौंकने जैसा एक्ट करेंगे और निराशा में अपना सिर हिलाएंगे।
हालांकि इस ट्वीट की सभी बातें सही नहीं हुई लेकिन मुख्य चीजों को देखा जाए तो हैरानी होती है। कोहली 45 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए और 76 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके आए। उनको आउट भी उसी गेंदबाज ने किया जिसका नाम ट्वीट में बताया गया है। इसके अलावा अहम बात यह है कि कोहली के बोल्ड होने की बात कही गई थी और वह इसी तरह आउट हुए।
इससे पहले विराट कोहली को 100वें टेस्ट मैच के लिए कैप मिली। उनको टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कैप प्रदान की। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थी। कोहली ने अपने सभी साथियों और बचपन के कोच का धन्यवाद किया।
विराट कोहली ने अपनी छोटी पारी के दौरान एक और उपलब्धि अपने नाम की। वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 100 टेस्ट में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले नामों में वह टॉप पांच भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं। यह उनके लिए छोटी उपलब्धि नहीं कही जा सकती।