भारत में पहली बार 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए (Photo - BCCI)
जसप्रीत बुमराह 5 विकेट लेने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए (Photo - BCCI)

बेंगलुरु में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया और मेहमान टीम अपनी पहली पारी में महज 109 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। पहले दिन श्रीलंका ने अपने छह विकेट गंवा दिए थे और आज पारी को खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगा। पहली पारी में भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सबसे अव्वल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 5 विकेट हासिल किये। बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन खर्च किये और 5 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

जसप्रीत बुमराह का भारत में टेस्ट मैच खेलते हुए यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है और उन्होंने पहली बार घरेलू टेस्ट के दौरान 5 विकेट चटकाए। उनकी टॉप क्लास की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं और उन्हीं में से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर

Bumrah getting fifer on a so called rank turner speaks about his talent #JaspritBumrah #INDvsSL https://t.co/TFHCzJDK37

(बुमराह ने रैंक टर्नर पर पांच विकेट लिए जो उनकी प्रतिभा के बारे में बताता है)

(बूम बूम जसप्रीत बुमराह)

4th indian to took a 5fer against Srilanka..#JaspritBumrah 🔥#INDvsSL

(श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले चौथे भारतीय)

That's a FIVE-wkt haul for @Jaspritbumrah93 👏👏This is his 1st Five-wkt haul in India🇮🇳@BCCI#INDvsSL #JaspritBumrah #BoomBoomBumrah https://t.co/kat6p31JNW
What a treat to watch @Jaspritbumrah93 bowl! Absolute beauty! 😍#JaspritBumrah

(जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखना बहुत ही शानदार है)

I would pay to watch Jasprit Bumrah bowl. What a bowler!

(मैं जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखने के लिए पैसे दूंगा। क्या गेंदबाज है)

What a 5 wicket haul bowling by #JaspritBumrah. Well done ✅ Bumrah 🔥🔥. Now let's see India's Batting attack. Stay tuned. https://t.co/LXT258Ertb
Jasprit Bumrah grabbed his 8th 5-fer in Test cricket.1 in India & Australia each.2 in England , SA , West Indies each.#INDvsSL #JaspritBumrah https://t.co/gxttBnQdxo

(जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार 5 विकेट लिए)

Taking a Fifer in totally spinning pitches Take a bow Jasprit Bumrah 🙏Undoubtedly, one of the best of this generation 🐐#INDvSL #JaspritBumrah #PinkBallTest https://t.co/bUbuIlTB7E
Five wicket haul by the champion bowler🔥🏏🇮🇳 @Jaspritbumrah93 Our vice captain🙌🏻#TeamIndia #INDvSL #JaspritBumrah

(चैंपियन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा 5 विकेट)

#JaspritBumrah's 5/24 This is the Best bowling figure for an Indian seamer against Sri Lanka in #TestCricket.

(जसप्रीत बुमराह के 5/24, श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट आंकड़े)

@BCCI @Jaspritbumrah93 @Paytm Not Virat, Not Rohit,#JaspritBumrah is the Real No.1 Cricketer Of 🇮🇳 at this moment & for time now ! #INDvSL

(ना विराट, ना रोहित, मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह भारत के नंबर 1 क्रिकेटर हैं)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment