श्रीलंका के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज (IND vs SL) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। वनडे टीम से शिखर धवन को बाहर किया गया है। टी20 टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हुई है लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा हैं। ऋषभ पन्त को वनडे टीम से बाहर किया गया है। भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं।
टीम इंडिया में दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल किये गए हैं। भारतीय टीम से धवन को बाहर करने पर फैन्स भड़क गए। धवन को बाहर किये जाने का विरोध करते हुए उनके फैन्स ने ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी।
(बीसीसीआई के लिए धवन सबसे ज्यादा अंडररेटेड खिलाड़ी और सॉफ्ट टारगेट है)
(शिखर धवन भारत के लिए वनडे में बेस्ट है)
(धवन को बाहर कर दिया गया है, शायद उनका करियर खत्म हो गया है, गेम के अलावा वह अच्छे इन्सान भी हैं)
(धवन को आप ट्रोल कर सकते हो लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जीत के पीछे वही थे)
(धवन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था, केएल राहुल पता नहीं क्यों टीम में हैं)
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का T20 स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।