केएल राहुल के साथ फैंस ने जताई सहानभूति, नाबाद पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई
केएल राहुल ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को दूसरे वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने ये सीरीज भी अपने नाम कर ली है। टीम ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

दरअसल 216 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए एक समय सिर्फ 86 रन तक भारतीय टीम ने चार विकेट गंवा दिए थे और यहां से मुश्किलें काफी ज्यादा दिखाई दे रही थीं। हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद 64 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। केएल राहुल अभी तक लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन इस बार वो टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। लंबे समय बाद उनकी फॉर्म में वापसी को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

केएल राहुल की नाबाद पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

केएल राहुल ने दबाव में काफी अच्छी पारी खेली।
केएल राहुल को वनडे में उप कप्तानी से हटा दिया गया और इसके बावजूद उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया।
Sacked from Vice Captaincy position in ODI Still gave his 100% for the team #KLRahul𓃵 Lord @klrahul u beauty
क्लासी राहुल ने एक बार फिर दबाव में बेहतर खेल दिखाया।
Klassy Rahul delivers under pressure 💥#KLRahul𓃵 twitter.com/CricCrazyJohns…
#INDvSL मैच में #KLRahul𓃵 की शानदार पारी ने भारत को जीत दिलाई https://t.co/pF9pOY6PbW
एक विकेटकीपर पांचवें नंबर पर आकर मैच जिताऊ पारी खेल रहा है और हम ये पहले भी देख चुके हैं।
A wicketkeeper coming at no. 5 at playing a crucial knock 🔥❤We have seen this before 7⃣#INDvsSL #INDvSL #KLRahul𓃵 https://t.co/gJOUVhz6pX
आंख बंद करके स्लॉग करने वाले काफी प्लेयर हैं लेकिन बात जब स्थिरता की हो जो परिस्थितियों के हिसाब से खेल सके तो केवल एक ही खिलाड़ी है और वो केएल राहुल ही हैं। वो एक ऐसे दुर्लभ टैलेंट हैं जिसका मिलना काफी मुश्किल है। भारतीय टीम भाग्यशाली है कि केएल राहुल जैसा प्लेयर उनके पास है।
There are a lot of Blind Slogger but if want stability and Players who can play according to the situations... Then it is rare. KL is one of those rare talent. India is blessed to have him. #INDvsSL #KLRahul𓃵 https://t.co/I8HeOdWXTV
इडेन गार्डेन में दबाव में भारत ने बेहतरीन जीत हासिल की। केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई।
An under pressure win for #TeamIndia at the Eden Gardens. 👏Brilliant batting display from #KLRahul𓃵 to take his side over the line. 🙌#INDvSL | #Kolkata https://t.co/5ZPh1M9o4w
अगर किसी दूसरे प्लेयर ने इस तरह की पारी खेली होती तो उसे ऑल टाइम महान कहा जाता लेकिन ये केएल राहुल थे तो उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है।
honestly man if any other player had played such a knock they'd be termed 🐐 but since its Rahul, this match will become a dead rubber. #KLRahul𓃵 #INDvsSL https://t.co/gYjuaKRDaK
Tapasavi Rahul Won 2nd ODI For India .#INDvsSL || #KLRahul𓃵 https://t.co/e4kDC5pkBZ
केएल राहुल की स्ट्राइक रेट आज सम्पूर्ण भारतीयों का दिल जीता।बधाई टीम इंडिया साल का पहला वनडे सीरीज🇮🇳❤️#TeamIndia #INDvSL #KLRahul𓃵 https://t.co/Cdvr5WwvMF
Congratulations @klrahul for match winning Knock under pressure ❤️❤️But some of the Gully cricket experts will say played with very bad strike rate but they don't know about the situation that team needed. Congratulations Team India for series win#KLRahul𓃵 #INDvsSL https://t.co/jy54dVg4mB
Jaha matter bade hote hai Waha Rahul bhaiyaa khade hote hai.The Biggest clutch player Indian cricket ever had 🔥 haters where are you now? #INDvSL #KLRahul𓃵 https://t.co/woz2H4anjl
Brilliant knock by #KLRahul𓃵 in a pressure match 😍👏👏 , congratulations #TeamIndia @klrahul #INDvsSL
#KLRahul𓃵 looks really down despite a winning knock today...maybe he is still coping with the loss of his vice captaincy...#INDvSL #KLRahul
@klrahul secured his position till 2023 world 🏆 with this knock. #INDvsSL #KLRahul𓃵
धैर्य !अनुशासन !सफलता !Well played Boss !💖🤗@klrahul #KLRahul𓃵#KLRahul #BelieveKLR https://t.co/65ptL7fFKN

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment