भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कोहली के खराब फॉर्म पर दुख जताया है और कहा है कि विराट कोहली उस तरह के प्लेयर नहीं रह गए हैं।
विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों ही पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा। पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी एक ऐसे बल्लेबाज रहे जो इस मुकाबले में फ्लॉप रहे। इन सभी खिलाड़ियों को शुरूआत तो मिली लेकिन इसे वो बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
विराट कोहली एक बार फिर अनलकी रहे - वसीम जाफर
ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान वसीम जाफर ने विराट कोहली और वसीम जाफर के खराब फॉर्म को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज इस बात से खुश नहीं होंगे कि वो अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। मैं समझ सकता हूं कि ये वैसी पिच नहीं है जहां पर आपको बड़े शतक देखने को मिलेंगे। हालांकि मयंक अग्रवाल जरूर दुखी होंगे कि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाएं। विराट के बारे में बात करें तो निश्चित रूप से वो उस तरह के प्लेयर नहीं रहे हैं। कई बार वो अनलकी रहे। हम सबको कोहली के 71वें शतक की उम्मीद थी। हालांकि ये पिच वैसी नहीं थी लेकिन आप 60-70 रनों की उम्मीद जरूर कर सकते हैं। हालांकि जब आपका करियर इतना बड़ा हो तो फिर इस तरह की चीजें होती रहती हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने बेंगलुरू टेस्ट मैच में श्रीलंका के ऊपर शिकंजा कस लिया है। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 28 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है। उन्हें जीत के लिए अभी भी 419 रन चाहिए।