IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने कराया फोटोशूट, युजवेंद्र चहल संग नजर आये युवा खिलाड़ी 

Neeraj
सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जायेगा
सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जायेगा

नए साल के जश्न के बाद अब टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सामने टी20 सीरीज में श्रीलंका (IND vs SL) को मात देने की चुनौती होगी। तीन मैचों की इस सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने 2 जनवरी को अपना फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीरें युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

बता दें कि श्रीलंका भारत के दौरे पर तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। इनकी जगह युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। इनमें से कई खिलाड़ियों इस सीरीज के जरिये अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके अलावा उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और ऋतुराज गायकवाड़ नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर फोटोशूट के दौरान की है।

तस्वीर को साझा करते हुए दाएं हाथ के स्पिनर ने कैप्शन में लिखा,

शानदार पांच, टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार।

यूजी चहल द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस टीम इंडिया के सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की कामना कर रहे हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका टीम ने 2022 में एशिया कप का ख़िताब अपने नाम किया था और उनके कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में भी हैं। ऐसे में भारत की युवा टीम को सीरीज में बराबर की टक्कर मिलना तय है। दोनों ही टीमें नए साल में अपनी पहली सीरीज जीतना चाहेंगी। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment