भारत (India) के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम उम्मीद के अनुरूप स्कोर हासिल नहीं कर पाई। पहले खेलते हुए मेहमान टीम 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारतीय टीम की तरफ से कुछ अच्छे स्पैल देखने को मिले।
टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी ज्यादातर गेंदें गूगली रही। अपने चार ओवरों के स्पैल में रवि बिश्नोई ने महज 17 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किये। इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आई।
(रवि बिश्नोई का शानदार डेब्यू, कई और आने बाकी)
(रवि बिश्नोई का क्या ड्रीम डेब्यू रहा है)
(रवि बिश्नोई को वर्ल्ड टी20 में लेना चाहिए, वह एक मैच विनर हैं)
(रवि बिश्नोई एक अच्छे गेंदबाज थे लेकिन आईपीएल में अनिल सर के अंडर आने के बाद वह असाधारण बन गए, उन्होंने वह तेज गूगली, ड्रिफ्ट और लेग स्पिन प्राप्त की)
(विराट कोहली ने जब शुभकामनाएँ दी, तब रवि बिश्नोई की ख़ुशी, इस युवा के लिए क्या इंटरनेशनल डेब्यू रहा है)
(अभी स्कोरकार्ड देखा, रवि बिश्नोई के लिए खुश हूँ, सिर्फ यहाँ से वहां)
(अंतरराष्ट्रीय करियर में रवि बिश्नोई के अच्छे स्टार्ट को देखना अच्छा है, अगर अच्छी तरह देखभाल हुई, तो वह भारत के नम्बर एक लेग स्पिनर बनेंगे)