पूर्व खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में ज्यादा बदलावों से किया इंकार, बताई बड़ी वजह 

प्रज्ञान ओझा ने इशान किशन को आखिरी मैच में खिलाने की बात कही
प्रज्ञान ओझा ने इशान किशन को आखिरी मैच में खिलाने की बात कही

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज (IND vs WI) जीत के बाद आखिरी मैच में काफी सारे बदलावों का सुझाव आ रहा है लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं। ओझा नहीं चाहते कि भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करे। पूर्व स्पिनर को लगता है कि इशान किशन (Ishan Kishan) को तीसरे मैच में मौका मिल सकता है क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाज एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे भारत इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर सकता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब आखिरी वनडे मैच में किशन, दीपक चाहर, कुलदीप यादव तथा शाहरुख खान, रवि बिश्नोई और आवेश खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

ओझा ने क्रिकबज पर टीम चयन को लेकर बात करते हुए कहा,

देखिए इशान किशन को ही आप वर्ल्ड कप के लिए वास्तविक रूप से तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा, वे बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि अभी खेलने वाले खिलाड़ी सभी युवा और नए खिलाड़ी हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने 40-50 या बहुत क्रिकेट खेलने के बाद आ रहे हैं और ब्रेक की जरूरत है। जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो मुझे लगता है कि अगर आपको किसी को मौका देने की जरूरत है तो वह इशान किशन हो सकते हैं।

ओझा के साथ मौजूद पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी कहा कि दूसरे वनडे मैच के बाद, रोहित ने शिखर धवन को तीसरे मैच में खिलाने की ओर संकेत दिया था, जो कोरोना को मात देकर टीम में वापसी कर रहे है।

उन्होंने ओझा कि बात पर सहमति जताई कि भारत को बहुत ज्यादा बदलावों करने की आवश्यकता नहीं है, वहीं उन्होने कहा कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को ब्रेक मिल सकता है।

जडेजा ने कहा,

कप्तान ने कहा है कि शिखर वापसी करेंगे इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि बहुत ज्यादा बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि न तो टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप) बहुत दूर है और न ही बहुत करीब है। हो सकता है कि चहल को ब्रेक दिया जाए।

दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाना है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम किन बदलावों के साथ उतरती है।

Quick Links