वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs WI) में कई खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम में सभी की नजरें होंगी और इसमें से एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का होगा। राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है। शर्मा के मुताबिक केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करें और शिखर धवन को पारी की शुरुआत करनी चाहिए।
राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन के साथ वनडे सीरीज के दौरान पारी की शुरुआत की थी। उस सीरीज में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं नंबर 4 पर ऋषभ पंत को बल्लेबाजी का मौका मिला। हालांकि भारतीय क्रम फ्लॉप रहा था और टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
यूट्यूब चैनल खेलनीति पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि धवन के पारी की शुरुआत करने तथा राहुल के नंबर 4 पर आने से बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा,
हमें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन पर भरोसा करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह ओपनिंग स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं। अगर वह रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल नंबर 4 के लिए काफी अच्छे विकल्प हैं। उसके पास टेम्परामेंट और तकनीक है और वह तेजी से खेल सकता है। विराट (कोहली) नंबर 3 पर और राहुल नंबर 4 पर हैं, तो सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी मजबूत दिखेगी।
शिखर धवन कोरोना की चपेट में आने से पहले मैच से बाहर हो गए हैं और केएल राहुल हमें दूसरे वनडे मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए - आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मध्यक्रम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस बल्लेबाज ने शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का काम किया था।
स्टार स्पोर्ट्स शो "गेम प्लान" पर चर्चा के दौरान चोपड़ा ने कहा,
विश्व कप डेढ़ साल दूर है और हमने तीन महीने में बहुत सी चीजें बदली हैं, यह भारतीय क्रिकेट की कहानी है। उसे [राहुल] अब मध्य क्रम में खेलना होगा। जब वह मध्यक्रम में खेलता है तो मुझे लगता है कि वह ऋषभ पंत पर भी कुछ दबाव डालेगा।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम का जिक्र करते हुए चोपड़ा ने ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा नंबर 3 पर विराट कोहली को चुना है। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत से केएल राहुल को बल्लेबाजी कराने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा,
शिखर धवन और रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में, विराट कोहली नंबर 3 पर, आप केएल राहुल को नंबर 4 पर रख सकते हैं, तो यह कहानी एक, दो और तीन की नहीं लेकिन एक, दो, तीन और चार की होगी। उसके बाद ऋषभ पंत थोड़ा और सावधानीपूर्वक खेलते हुए नजर आएंगे।