Create

रोहित शर्मा ने विराट कोहली का किया बचाव, मीडिया को लगाई फटकार 

रोहित शर्मा ने विराट का किया बचाव
रोहित शर्मा ने विराट का किया बचाव

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी को लेकर चर्चाएं तेज हैं और उनकी ख़राब फॉर्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं। इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली का बचाव किया है और मीडिया पर भी निशाना साधा है। शर्मा ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली जानते हैं कि दबाव को कैसे संभालना है और वो बहुत जल्द अपनी फॉर्म में वापसी कर लेंगे क्योंकि विराट का मौजूदा समय में माइंडसेट काफी अच्छा है।

भारतीय टीम को बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान विराट का बल्ला खामोश ही रहा और उनके बल्ले से मात्र 26 रन ही निकले। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए काफी अहम मानी जा रही है।

विराट दबाव को संभालना जानते हैं - रोहित शर्मा

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोहली की अनिरंतर फॉर्म से कैसे निपटेंगे। इस पर रोहित ने कहा,

मुझे लगता है कि यह आप लोगों (मीडिया) ने शुरू किया होगा। अगर आप लोग थोड़ी देर चुप रह सकते हैं, तो विराट कोहली ठीक हो जाएंगे और सब चीज का ध्यान रखा जाएगा। वह इस समय सही माइंडसेट में है और वह एक दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा हैं, जब किसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना लंबा समय बिताया हो, तो वह दबाव की स्थितियों को संभालना जानता है। मुझे लगता है कि यह सब आप लोगों से शुरू हुआ, अगर आप इस पर थोड़ा सी चुप्पी साध सकते है, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज जीतने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी विराट कोहली को लेकर बात की थी और कहा था कि उन्हें लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा,

विराट को किसी तरह के कॉन्फिडेंस की जरूरत है भी क्या ? आप क्या बात कर रहे हैं ? हम विराट के फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment