भारत और वेस्टइंडीज के बीच डॉमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट (WI vs IND) के तीसरे दिन ही भारतीय टीम ने मेजबानों को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। विंडीज के पहली पारी के 150 के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की और 271 रनों की विशाल बढ़त ली। जवाब में दूसरी पारी में विंडीज की टीम 50.3 ओवर में सिर्फ 130 रनों पर सिमट गई।
रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 7 और मैच में 12 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। हालाँकि यशस्वी जायसवाल को 171 रनों की बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
पहला सत्र
दूसरे दिन के स्कोर 312/2 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र में 29 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में 150 का स्कोर बनाया और ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने, इससे पहले भारत की तरफ से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) ने यह रिकॉर्ड बनाया था। हालाँकि यशस्वी डेब्यू टेस्ट में रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाने से चूक गए और 350 के स्कोर पर 171 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अल्ज़ारी जोसेफ ने आउट किया।
अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे और 356 के स्कोर पर वह सिर्फ 3 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर लंच तक टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। विराट कोहली ने अपना 29वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और लंच के समय 72 रन बनाकर नाबाद थे। रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरा सत्र
लंच के तुरंत बाद 405 के स्कोर पर विराट कोहली 76 रन बनाकर रहकीम कॉर्नवॉल की गेंद पर आउट हुए और अपने शतक से चूक गए। इसके बाद 152.2 ओवर में जब भारत का स्कोर 421/5 था, तभी रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। रविंद्र जडेजा 37 और इशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की तरफ से पहली पारी में केमार रोच, अल्ज़ारी जोसेफ, रहकीम कॉर्नवॉल और एलिक अथानाज़े ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी धीमी रही और 10वें ओवर में सिर्फ 8 के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। तेजनारायण चंद्रपॉल 7 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद 17वें ओवर में 22 के स्कोर पर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें अश्विन ने चलता किया। चाय के समय रेमन रीफर 7 और जर्मेन ब्लैकवुड 4 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र
चाय के तुरंत बाद 21वें और 22वें ओवर में 32 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीसरा और चौथा झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन ने जर्मेन ब्लैकवुड (5) और रविंद्र जडेजा ने रेमन रीफर (11) को आउट किया। इसके बाद एलिक अथानाज़े ने जोशुआ डा सिल्वा (13) के साथ टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन 30वें ओवर में 58 के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने जोशुआ डा सिल्वा को आउट करके वेस्टइंडीज को पांचवां झटका दिया।
37वें ओवर में 78 के स्कोर पर विंडीज को बड़ा झटका लगा और अश्विन ने एलिक अथानाज़े (28) को आउट करके तीसरा विकेट लिया। इसके बाद अल्ज़ारी जोसेफ (13) और जेसन होल्डर ने टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 43वें ओवर में 100 के स्कोर पर ही अश्विन ने जोसेफ को आउट करके मेजबानों को सातवां झटका दिया।
47वें ओवर में 108 के स्कोर पर रहकीम कॉर्नवॉल भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए और अश्विन ने मैच में लगातार दूसरी बार पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने आठवीं बार मैच में 10 विकेट और 34वीं बार पारी में 5 विकेट लिया। 47वें ओवर में ही 108 के ही स्कोर पर अश्विन ने केमार रोच को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और वेस्टइंडीज को नौवां झटका लगा।
जोमेन वैरिकन ने 18 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन 51वें ओवर में 130 के स्कोर पर अश्विन ने उन्हें आउट करके भारत को धमाकेदार जीत दिलाई। जेसन होल्डर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।