भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच आज से पोर्ट ऑफ स्पेन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू हुआ। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और 308वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने। वेस्टइंडीज की तरफ से किर्क मैकेंजी ने अपना डेब्यू किया और अपनी टीम के 334वें टेस्ट खिलाड़ी बने।
पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 84 ओवर में 288/4 था और विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 87 रन बनाकर नाबाद थे। गौरतलब है कि ये भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट है।
पहला सत्र:
दूसरे टेस्ट के पहले सत्र में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और लंच तक उन्होंने 26 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए थे। लंच के समय रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय ओपनरों ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और लगभग 5 के रन रेट से रन बने। भारत की तरफ से लगातार दूसरे टेस्ट में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है।
रोहित शर्मा ने 74 गेंदों में अपना 15वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और भारतीय टीम ने 21वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा छू लिया था। लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी सिर्फ 49 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने काफी शानदार वापसी की और दूसरे सत्र में भारतीय टीम ने 24.4 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाये और साथ ही चार बड़े विकेट भी गंवाए। भारत को पहला झटका 32वें ओवर में 139 के स्कोर पर लगा, जब जेसन होल्डर की गेंद पर यशस्वी जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद 36वें ओवर में 153 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा और शुभमन गिल सिर्फ 10 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गये। 39वें ओवर में 155 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा और कप्तान रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हुए। रोहित अपने शतक से चूके और उन्हें जोमेल वैरिकन ने चलता किया।
यहाँ से कोहली ने टीम को संभाला लेकिन चाय से ठीक पहले 51वें ओवर में 182 के स्कोर पर शैनन गैब्रियल ने अजिंक्य रहाणे (8) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चाय के समय भारत का स्कोर 50.4 ओवर में 182/4 था और विराट कोहली 18 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र:
चाय के बाद तीसरे सत्र में भारतीय टीम ने फिर से जबरदस्त वापसी की और पहले सत्र की तरह इस सत्र में भी विंडीज की टीम एक भी विकेट नहीं ले सकी। चाय से स्टंप्स के बीच भारत ने 33.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 106 रन बनाये। विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 106 रनों की अविजित साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले टीम को 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया।
विराट कोहली ने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना 30वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। अपने 500वें मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने कोहली, उनसे पहले के 9 दिग्गज अपने ऐतिहासिक मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे। स्टंप्स के समय कोहली 87 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके साथ रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद थे। वेस्टइंडीज की तरफ से पहले दिन जेसन होल्डर, केमार रोच, शैनन गैब्रियल और जोमेल वैरिकन ने एक-एक विकेट लिया।
अब देखना है कि दूसरे दिन भारत का स्कोर कहाँ तक जाता है और क्या विराट कोहली अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा कर पाएँगे?