भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (WI vs IND) के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 438 के स्कोर पर खत्म हुई। विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में 29वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतक लगाया। जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में 86/1 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में अभी 352 रन पीछे हैं।
पहला सत्र:
पहले दिन के स्कोर 288/4 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 88वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया। इसके बाद विराट कोहली ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 29वां टेस्ट शतक और 76वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। रविंद्र जडेजा ने भी अपना 19वां टेस्ट अर्धशतक लगाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी भी हुई।
हालाँकि 341 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा और विराट कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हो गये। जडेजा और इशान किशन ने टीम को 350 के पार पहुंचाया लेकिन 360 के स्कोर पर जडेजा भी 61 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गये। यहाँ से लंच तक किशन (18*) और अश्विन (6*) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दूसरे दिन के पहले सत्र में भारत ने 24 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाये।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद 114वें ओवर में 393 के स्कोर पर इशान किशन 25 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद 117वें ओवर में भारत ने 400 का आंकड़ा पार किया। 123वें ओवर में 416 के स्कोर पर भारत को आठवां और 127वें ओवर में 426 के स्कोर पर नौवां झटका लगा। जयदेव उनादकट 7 रन बनाकर और मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना जोमेल वैरिकन की गेंद पर आउट हुए।
रविचंद्रन अश्विन ने अपना 14वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके तुरंत बाद 128वें ओवर में 438 के स्कोर पर 56 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। विंडीज की तरफ से जोमेल वैरिकन और केमार रोच ने तीन-तीन एवं जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए। लंच से चाय के बीच भारतीय टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये।
तीसरा सत्र:
भारत के 438 के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी में शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने तेजनारायण चंद्रपॉल के साथ 71 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई। काफी देर तक भारतीय टीम को कोई सफलता नहीं मिली थी, लेकिन रविंद्र जडेजा ने 35वें ओवर में तेजनारायण चंद्रपॉल (33) को आउट करके टीम को पहली सफलता दिलाई।
हालाँकि इसके बाद क्रेग ब्रैथवेट और डेब्यू मैच खेल रहे किर्क मैकेंजी ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और स्टंप्स के समय विंडीज का स्कोर 41 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 86 था। क्रेग ब्रैथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर नाबाद थे।
अब देखते हैं तीसरे दिन मेजबानों की पहली पारी कहाँ तक जाती है और क्या भारतीय टीम के पास फॉलोऑन देने का मौका आएगा?