भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। बारिश की वजह से पांचवें दिन के खेल में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और इसी वजह से मैच बराबरी पर छूटा। मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाये थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 255 रन बनाये। 183 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181/2 का स्कोर बनाया और विंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबानों ने चौथे दिन के अंत तक 76/2 का स्कोर बनाया और उसके बाद बारिश की वजह से पांचवें दिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
पांचवें दिन का पहला सत्र पूरी तरह से बारिश के चपेट में रहा, लेकिन फिर बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरिक्षण करके यह फैसला लिया कि 10.45 बजे मैच शुरू होगा और 67 ओवर डाले जाएँगे। हालाँकि फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और मैच शुरू होने का नया समय 11.10 बजे निर्धारित हुआ, लेकिन घने बादलों को देखते हुए ग्राउंड्समेन ने कवर्स से पिच को ढका था और उसके बाद फिर ऐसी तेज़ बारिश आई कि आख़िरकार खेल को रद्द ही करना पड़ा।
दो मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 266 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी यशस्वी जायसवाल (171) के नाम रहा, वहीं पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अश्विन (7/71) के नाम रहा।