भारतीय गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया (क्रेडिट - बीसीसीआई)
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन काम किया (क्रेडिट - बीसीसीआई)

भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को अहमदाबाद में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में 44 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत रोहित शर्मा और ऋषभ पन्त बल्लेबाजी के लिए आए। यह थोड़ा हैरान करने वाला निर्णय था। रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद ऋषभ पन्त और विराट कोहली 18-18 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 43/3 हो गया। चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन भागीदारी की। राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हो गए। यादव अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 64 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने प्रभावशाली शुरुआत की लेकिन वह भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक हूडा इस मैच में भी अच्छा खेल रहे थे और तेज भी थे। वह 25 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम 9 विकेट पर 237 रन बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और ओडियन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शाई होप और ब्रेंडन किंग ने वेस्टइंडीज के लिए 32 रन जोड़े। ब्रेंडन किंग को 18 रन के निजी स्कोर प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। इसके बाद डैरेन ब्रावो भी 1 रन बनाकर कृष्णा का शिकार बने। क्रीज पर टिककर खेल रहे शाई होप भी संयम खो बैठे और चहल की गेंद पर 27 रन के स्कोर पर आउट हुए। निकोलस पूरन और जेसन होल्डर के विकेट गिरने पर स्कोर 5 विकेट पर 76 रन हो गया। शमराह ब्रूक्स ने एक छोर पर टिककर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए। उनके बाद अकील होसैन ने क्रीज पर रहकर जीत की उम्मीद जगाए रखी लेकिन उनको शार्दुल ठाकुर ने 34 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज मैच में भारत की मजबूत पकड़ बना दी। इस तरह स्कोर 159/8 हो गया। यहाँ से ओडियन स्मिथ और जोसेफ स्कोर को 193 रन तक लेकर गए लेकिन स्मिथ को वॉशिंगटन सुंदर ने 24 रन के स्कोर पर चलता कर साझेदारी को तोड़ा। इस स्कोर पर अंतिम विकेट भी गिर गया और वेस्टइंडीज 193 रन पर आउट हुई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

भारत: 237/9

वेस्टइंडीज: 193/10

Quick Links