भारतीय टीम (Indian Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए तूफानी खेल दिखाया। कुछ बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए। शुरू से लेकर अंत तक भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने का भरपूर प्रयास किया और सफल भी रहे।
टीम इंडिया के लिए ऋषभ पन्त ने धुआंधार 52 और वेंकटेश अय्यर ने 33 रन बनाए और स्कोर को 5 विकेट पर 186 तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने सामूहिक प्रयास करते हुए प्रदर्शन किया। पन्त और अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(ऋषभ पन्त के साथ ऋषभ बनाम ऋषभ वाला सिनेरियो रहता है, अगर वह अंतिम ओवर तक टिकते हैं तो ज्यादा विनाशकारी होंगे)
(ऋषभ पन्त भारतीय क्रिकेट के प्रिंस हैं)
(और कुछ लोग कहते हैं कि पन्त टी20 के लिए नहीं बने हैं)
(कोहली, पन्त और अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी)
(हार्दिक को भूल जाओ, वेंकटेश अय्यर भविष्य है)
(वेंकटेश अय्यर खतरनाक आदमी है)
(गिल के बजाय वेंकटेश अय्यर को रिटेन करने का क्या निर्णय केकेआर ने लिया)
(वेंकी को काफी सुधार करना है लेकिन उनकी अप्रोच पसंद आई)
(जितने भी मौके वेंकी को मिल रहे हैं, वह फायदा उठा रहे हैं)