WI vs IND: भारत की तीसरे वनडे में 200 रनों से जबरदस्त जीत, सीरीज का किया धमाकेदार अंत

            IND vs WI, 3rd ODI
IND vs WI, 3rd ODI

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच त्रिनिदाद में खेले गये तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम ने विंडीज को 200 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह भारत की लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत है।

भारत की तरफ से 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल ने 92 गेंदों में 85 और इशान किशन ने 64 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 52 गेंदों में 70 और संजू सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली। इशान किशन को सीरीज में तीन अर्धशतक सहित सबसे ज्यादा 184 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए इशान किशन के साथ 143 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। इशान किशन ने सीरीज का लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और 77 रन बनाकर 20वें ओवर में आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ऋतुराज गायकवाड़ फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन बनाकर 23वें ओवर में 154 के स्कोर पर आउट हुए।

यहाँ से शुभमन गिल ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े, जिसमें सैमसन ने 41 गेंदों में 51 रनों की तेज़ पारी खेली। गिल ने छठा वनडे अर्धशतक लगाया लेकिन शतक लगाने से चूक गये और 39वें ओवर में 244 के स्कोर पर वह 85 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव (30 गेंद 35) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पहुंचाया। 47वें ओवर में 309 के स्कोर पर सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और पारी की आखिरी गेंद पर टीम को 350 के पार भी पहुंचा दिया।

इस दौरान हार्दिक ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ रविंद्र जडेजा 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 104 रन बनाये। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती के अलावा सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, वहीं रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब हुई और सातवें ओवर में 17 के स्कोर तक मुकेश कुमार ने मेजबानों को तीन झटके दे दिए थे। ब्रैंडन किंग 1, काइल मेयर्स 4 और शाई होप 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 11वें ओवर में जयदेव उनादकट ने 35 के स्कोर पर किसी कार्टी (6) को पवेलियन भेजा, वहीं 12वें ओवर में 40 और 14वें ओवर में 50 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने शिमरोन हेटमायर (4) और रोमारियो शेफर्ड (8) को चलता किया।

कुलदीप यादव ने 22वें ओवर में 75 के स्कोर पर एलिक अथानाज़े (32) और 24वें ओवर में 88 के स्कोर पर यानिक कारियाह (19) को आउट करने वेस्टइंडीज को दो और झटके दिए। गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए और अल्जारी जोसेफ (26) के साथ नौवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन 34वें ओवर में 143 और 36वें ओवर में 151 के स्कोर पर शार्दुल ने आखिरी दो विकेट लेकर टीम को जबरदस्त एकतरफा जीत दिला दी। शार्दुल ने सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट भी लिए।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के पहले भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now