भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 अगस्त से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 17 और वेस्टइंडीज ने 7 मुकाबले जीते हैं, वहीं एक मैच रद्द हुआ है।
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 2009 वर्ल्ड टी20 में खेला गया था, जहाँ वेस्टइंडीज़ ने भारत को लॉर्ड्स में सात विकेट से हराया था। इसके बाद 2010 वर्ल्ड टी20 में भी वेस्टइंडीज ने भारत को ब्रिजटाउन में 14 रनों से हराया। 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार टी20 में हराया, जब पोर्ट ऑफ़ स्पेन में उन्होंने 16 रनों से जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने 2014 वर्ल्ड टी20 में भी वेस्टइंडीज को मीरपुर में 7 विकेट से हराया। हालाँकि इसके बाद वेस्टइंडीज ने लगातार तीन मैचों में भारत को हराया।
2018 में भारत में खेली गई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उन्हें 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। अगस्त 2019 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में फिर से वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया। इसके बाद दिसंबर 2019 में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। फरवरी 2022 में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। इसके बाद जुलाई-अगस्त 2022 में भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में विंडीज को 4-1 से हराया था।
आइये नज़र डालते हैं IND vs WI टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 244/4 (लौडरहिल, 2016)
वेस्टइंडीज - 245/6 (लौडरहिल, 2016)
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 138 (बेसेटेर, 2022)
वेस्टइंडीज - 95/9 (लौडरहिल, 2019)
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 88 रन (लौडरहिल, 2022), 7 विकेट (मीरपुर, 2014, प्रोविडेंस, 2019 एवं बेसेटेर, 2022)
वेस्टइंडीज - 14 रन (ब्रिजटाउन, 2010), 9 विकेट (किंग्स्टन, 2017)
# सबसे छोटी जीत
भारत - 8 रन (कोलकाता, 2022), 4 विकेट (लौडरहिल, 2019)
वेस्टइंडीज - 1 रन (लौडरहिल, 2016), 5 विकेट (बेसेटेर, 2022)
* बल्लेबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा (693 रन, 22 मैच)
निकोलस पूरन (416 रन, 15 मैच)
# पारी में सर्वाधिक स्कोर
एविन लुईस (125*, किंग्स्टन 2017)
रोहित शर्मा (111*, लखनऊ 2018)
# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर
विराट कोहली - 6
निकोलस पूरन - 4
# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा - 39 (22 मैच), एविन लुईस - 28 (9 मैच)
# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
एविन लुईस - 12 (किंग्स्टन, 2017)
रोहित शर्मा - 7 (लखनऊ, 2018), विराट कोहली - 7 (मुंबई, 2019) एवं सूर्यकुमार यादव - 7 (कोलकाता , 2022)
# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज
ऋषभ पंत - 2
एविन लुईस, जेसन होल्डर एवं ओडिन स्मिथ - 2
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली - 183 रन, 3 मैच (2019)
निकोलस पूरन - 184 रन, 3 मैच (2022)
* गेंदबाजी रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 13 विकेट, 18 मैच
ओबेड मैकॉय - 9 विकेट, 5 मैच
# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
ओबेड मैकॉय - 6/17 (बेसेटेर, 2022)
रवि बिश्नोई - 4/16 (लौडरहिल, 2022)
# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट
रवि बिश्नोई - 1
डैरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो एवं ओबेड मैकॉय - 1
# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
ओबेड मैकॉय: 4-0-66-2 (लौडरहिल, 2022)
दीपक चाहर: 4-0-56-1 (हैदराबाद, 2019)
# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
रवि बिश्नोई - 8 विकेट, 3 मैच (2022)
ओबेड मैकॉय - 9 विकेट, 5 मैच (2022)
*अन्य रिकॉर्ड
# सबसे ज्यादा मैच
रोहित शर्मा - 22
किरोन पोलार्ड - 17
# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
रोहित शर्मा - 10
कार्लोस ब्रैथवेट - 9
# सबसे बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा एवं केएल राहुल - 135 रन, पहला विकेट (मुंबई 2019)
जॉनसन चार्ल्स एवं एविन लुईस - 126 रन, पहला विकेट (लौडरहिल, 2016)
# सबसे ज्यादा कैच
रोहित शर्मा - 12 कैच (22 मैच)
किरोन पोलार्ड - 8 कैच (17 मैच)
# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार
ऋषभ पंत - 9 (6 कैच, 3 स्टंपिंग), 16 मैच
डेवन थॉमस - 5 (4 कैच, 1 स्टंपिंग), 4 मैच