पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी को लेकर ख़ुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं रोहित की वापसी को लेकर खुश हूँ। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा के बाद मदन लाल ने यह प्रतिक्रिया दी है। भारत की एकदिवसीय और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है। कुछ नए चेहरे भी टीम इंडिया में शामिल हैं।
एएनआई से बातचीत करते हुए मदन लाल ने कहा कि निश्चित रूप से रोहित शर्मा की वापसी अच्छी चीज है। आशा है कि वह पूरी तरह से फिट हैं क्योंकि हमें नम्बर एक या दो पर उनकी आवश्यकता है। वनडे और टी20 में शुरुआती दस ओवर काफी अहम होते हैं। इस स्थान पर रोहित शर्मा मास्टर हैं। उन्होंने काफी रन भी बनाए हैं। इसलिए यह एक अच्छी चीज है कि रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं।
रवि बिश्नोई को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छे प्रदर्शन के कारण आपका चयन हुआ है। वह एक अच्छे गेंदबाज हैं और मैं उनको बधाई देता हूँ। मैंने जो भी आईपीएल में देखा है, उनकी गेंद स्पिन कर सकती है और फिसल सकती है। वह एक अच्छे फील्डर भी जाने जाते हैं। हमें युवाओं को मौके देने चाहिए। एक या दो युवाओं को रेगुलर अन्तराल पर मौका देना चाहिए।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। रवि बिश्नोई, आवेश खान और दीपक हूडा जैसे नए नामों को टीम में शामिल किया गया है। बिश्नोई की स्पिन गेंदबाजी को आईपीएल में सभी ने देखा है। तब से ही उन्हें टीम इंडिया में मौका देने की मांग उठी थी। वह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज कर सकते हैं।