Create

ऋषभ पन्त ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद कहा, पॉवेल छक्के मार रहे थे तो मैं खुश हो रहा था

ऋषभ पन्त ने खुद भी तूफानी बल्लेबाजी की
ऋषभ पन्त ने खुद भी तूफानी बल्लेबाजी की

भारतीय टीम (Indian team) ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम को पराजित कर दिया जिसका क्रेडिट ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को जाना चाहिए। पन्त ने अहम मौके पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया। वह अंत तक टिके रहे और टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुँचाया। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। पन्त ने इस अवसर पर बड़ा बयान दिया है।

ऋषभ पन्त ने कहा कि टीम मुझे जहाँ भी बल्लेबाजी कराना चाहती है, मुझे दिक्कत नहीं है। मुझे लगता है कि सर्कल में सभी चाहते थे कि पॉवेल का वह कैच पकड़ा जाए। हमें लगा कि वह भुवी का कैच था लेकिन ऐसा होता है। यह गेम का हिस्सा है। मुझे गेम की स्थिति और डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है। जितना आप अभ्यास करते हो, उतना बेहतर होते जाते हो। वेंकटेश के साथ साझेदारी के बारे में पन्त ने कहा कि हम हर गेंद के अनुसार खेलने की योजना बना रहे थे।

पन्त ने आगे कहा कि हर मैच में खेलना आसान नहीं होता लेकिन मैं हमेशा से ही ऐसा खेलना चाहता था। मैं जो करता हूँ, उसका लुत्फ़ उठाता हूँ। पॉवेल बुलेट की तरह मार रहे थे। बैक ऑफ़ माइंड में खुश भी था कि पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे।

Perfect way to seal the series. We march on! ⚡️ #TeamIndia 🇮🇳 https://t.co/RFcOqMGPAf

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। कुछ विकेट भी विंडीज को मिले थे लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उनके अलावा ऋषभ पन्त ने 28 गेंद पर नाबाद 52 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 5 विकेट पर 186 रनों तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 3 विकेट पर 178 रन का स्कोर हासिल किया। इस तरह भारत ने दूसरे मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment