भारतीय टीम (Indian Team) का विजयी अभियान जारी है। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले एकदिवसीय सीरीज में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। इस तरह भारतीय टीम ने लगातार छह मैचों में वेस्टइंडीज की टीम को पराजित किया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी भी काफी अहम रही। हर मैच में उन्होंने समझदारी पर परिचय दिया। टीम के धाकड़ प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आपको भी इनके बारे में जरुर जानना चाहिए।
(टीम इंडिया के लिए एक अच्छी सीरीज जीत। कई सकारात्मक चीजें.. स्काई, हर्षल, बिश्नोई सभी शानदार ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। डेथ ओवरों में हर्षल शानदार थे)
(मानो या न मानो रोहित शर्मा में कुछ असाधारण कप्तानी की प्रतिभा है। वह किसी भी लक्ष्य की रक्षा करने की क्षमता रखते हैं)
(कप्तान को आगे से लीड करते देखना अच्छा है, भारतीय टीम अब वापस जीत की आदत डाल रही है)
(इस ग्रह पर भारतीय टीम अब बेस्ट टी20 टीम है)
(कप्तान रोहित युग एक भी मैच हारे बिना शुरू होता है)
(भारतीय टीम को बधाई, रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और क्लीन स्वीप..टीम अब नम्बर एक पर आ गई है)