भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 10,000 रन पूरे किए। विराट कोहली ने भारतीय पारी के 37वें ओवर में यह कारनामा किया। इसके साथ ही कोहली सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने।
एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने वाले कोहली 5वें भारतीय और विश्व के 13वें खिलाड़ी बने हैं। इस बीच कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 37वां शतक भी पूरा किया और 157 रन बनाकर नाबाद रहे।
विराट कोहली द्वारा जबरदस्त रिकॉर्ड बनाने के बाद ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:
( विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने के लिए शुभकामनाएं
(विराट कोहली ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। विराट कोहली ने इतनी जल्दी वनडे में 10,000 रन पूरे कर लिए। अभी उन्होंने अपने करियर में आधा सफर ही तय किया है।
(एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन वो भी काफी कम समय में। विराट कोहली को रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई)
(किंग कोहली को एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन और 37वां शतक पूरा करने के लिए बधाई। उनकी भूख, निरंतरता और जज्बा कमाल की है।)
(कप्तान द्वारा एक और शतक। विराट कोहली विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, टेनिस में वो फेडरर, नडाल और नोवाक का मिश्रणा है।)
( सॉफ्टवेयर अपडेट ऑल द टाइम। विराट कोहली नेे निरंतरता को नई परिभाषा दी है। 9000 से 10,000 रन पूरा करने के लिए उन्होंने 11 पारियां ली। साथ ही में 37वां शतक भी पूरा किया।)
(विराट कोहली नोे 30 साल की उम्र से पहले वनडे में 10,000 रन पूरे किए। अब उनके लिए हासिल करने के लिए क्या रह गया है?)
(सुनने में आ रहा है कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी निरंतरता को कोहली के नाम से रिप्लेस करने के बारे में सोच रही है। इस बात में दम भी लगता है)
(विराट कोहली को वनडे में सबसे तेज 10,000 रन पूरे करने के लिए बधाई। आपकी लिस्ट में अगला लक्ष्य क्या है)