रोहित शर्मा अपनी शतकीय पारी के दौरानभारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज और इस समय कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार शतक लगाया। यह रोहित का चौथा शतक है और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में यह कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 111 रनों की पारी में 61 गेंदों का सामना किया और इस बीच 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए। अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान रोहित भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (2203) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रोहित ने विराट कोहली (2102) को पीछे छोड़ा। रोहित की इसी बेहतरीन पारी के कारण भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। रोहित शर्मा की रिकॉर्ड चौथे शतक के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली: Congrats @ImRo45 for a record fourth T20I 💯 #Hitman made a large ground look small with his exceptional strokeplay 👏 @BCCI pic.twitter.com/1mrLvB8OQA— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 6, 2018(रोहित शर्मा को रिकॉर्ड चौथा शतक लगाने के लिए बधाई। हिटमैन ने एक बड़े ग्राउंड को भी अपनी बल्लेबाजी से छोटा साबित कर दिया)Fireworks in lakhnow @ImRo45 at his best... kamaaal hai bhai tuuu 👌⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ 🏏 #INDvsWI T20— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 6, 2018First International batsman to 4 T20 Centuries, the only one to 3 ODI Double Tons...@ImRo45 is the white-ball Superman #IndvSWI— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) November 6, 2018(पहले अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 में 4 शतक लगाए । वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले भी वो एकमात्र खिलाड़ी ही हैं)Fourth T20i Ton. Second as a captain. First man to do so. Well played, Rohit Sharma. #IndvWI— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 6, 2018(चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक, कप्तान के तौर पर दूसरा। ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी, रोहित शर्मा ने अच्छी पारी खेली)Rohit’s been unstoppable in past fee weeks, but despite his century West Indies must be guven credit for restricting score to under 200— Cricketwallah (@cricketwallah) November 6, 2018(पिछले कुछ हफ्तों में रोहित शर्मा को रोकना मुश्किल हो रखा है। रोहित के शतक के बावजूद विंडीज की तारीफ होनी चाहिए कि उन्होंने भारत को 200 रन नहीं बनाने दिए)Brilliant from the captain @ImRo45 well played.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) November 6, 2018(रोहित ने शानदार कप्तानी पारी खेली)Rohit Sharma (2108*) now leading run-getter for India in T20Is.Virat Kohli has 2102 runs.#IndvWI— Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 6, 2018(रोहित शर्मा अब भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा)Woooooow hitman what an innings you are the real champion I’m watching you from Afghanistan what am innings you played well played @ImRo45 @klrahul11💪💪 pic.twitter.com/gVo33oLRT7— Shabbirshaiq (@Shabbirshaiq1) November 6, 2018(हिटमैन ने क्या पारी खेली। मैं आपको अफगानिस्तान से देख रहा हूं, आप सही में चैंपियन हैं)There was a time when Ganguly used to be more threatening odi batsman than Tendulkar. Today, #Rohitsharma looks more threatening than #Kohli in white ball cricket. #INDvWI— Vimal Kumar (@Vimalwa) November 6, 2018(एक समय था जब सौरव गांगुली वनडे में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज लगते थे, यह बात अब रोहित शर्मा के लिए कही जा सकती है, वो विराट से ज्यादा खतरनाक लगते हैं)Ab toh Rohit ne diwali ka gift bhi de diya 😍#RohitSharma #INDvsWI— Renu Manuja (@RenuManuja) November 6, 2018Ekana stadium k Inauguration main Rohit Sharma ne 111* runs ka Shagun diya! #INDvWI— 🗿🗿🗿 (@MayankDPatel1) November 6, 2018