IND vs ZIM : जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया के खिलाफ पहले टी20 में पलट सकते हैं मैच का पासा

जिम्बाब्वे के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं
जिम्बाब्वे के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं

India vs Zimbabwe First T20I : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आज से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। भारत के समयानुसार शाम 4:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं और कोचिंग की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण के हाथ में है। वैसे तो अगर ओवरऑल देखा जाए तो फिर भारतीय टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आता है। भले ही टीम इंडिया के सिर्फ युवा खिलाड़ी ही इस टूर पर गए हैं लेकिन इसके बावजूद भारत यह सीरीज अपने नाम कर सकता है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम को बिल्कुल भी चुनौती नहीं मिलेगी। जिम्बाब्वे के पास भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास काफी अनुभव है और वो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। हम आपको 3 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो भारत के खिलाफ मुकाबले में पासा पलट सकते हैं।

1.सिकंदर रजा

जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा अपनी टीम के बैकबोन हैं। रजा के पास पूरी दुनिया में खेलने का अनुभव है, क्योंकि वो अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलते रहते हैं। वो आईपीएल में भी पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। सिकंदर रजा बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। दुनिया भर में खेलने की वजह से उनके पास एक्सपीरियंस हो गया है कि बड़ी टीमों के खिलाफ किस तरह से खेला जाता है और अपनी टीम को कैसे जीत दिलाई जाती है। उन्होंने अभी तक जिम्बाब्वे के लिए 17 टेस्ट, 142 वनडे और 86 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जबकि ओवरऑल 240 टी20 मुकाबले उन्होंने खेले हैं। इस दौरान 4967 रन बनाने के अलावा 137 विकेट भी चटका चुके हैं। इसी वजह से वो टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।

2.ब्लेसिंग मुजराबानी

जिम्बाब्वे के 27 वर्षीय खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजराबानी के पास भी अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने का अनुभव है। उन्होंने अभी तक 51 टी20 इंटरनेशनल में 60 विकेट लिए हैं। वो सीपीएल, पीएसएल और इंटरनेशनल लीग टी20 जैसे लीग्स में खेल चुके हैं। ऐसे में उनके ऊपर भी निगाह रहने वाली है।

3.वेलिंग्टन मसाकाद्जा

वेलिंग्टन मसाकाद्जा पिछले कई सालों से जिम्बाब्वे के लिए खेल रहे हैं और उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक जिम्बाब्वे के लिए 50 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। अपनी स्लो लेफ्ट ऑर्म स्पिन से वो बल्लेबाजों को छकाने में माहिर हैं। ऐसे में वो भी एक बड़ा खतरा टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications