Fast Bowlers for Zimbabwe Tour: भारत में एक ओर अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न मनाया जा रहा है तो दूसरी ओर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे से लोहा लेने के लिए तैयार है। भारत की युवा टीम कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में जिम्बाब्वे के दौरे पर है जहां टीम को 6 जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। युवा खिलाड़ियों की टीम में कप्तान शुभमन गिल तेज गेंदबाजी के लिए किन खिलाड़ियों को मौका देंगे यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
किन तेज गेंदबाजों को मौका देंगे शुभमन गिल
जिम्बाब्वे के मैदान पर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में रखकर उतर सकती है। भारत ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए कुल पांच तेज गेंदबाजों का चयन किया है। इसमें आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा शामिल हैं। हालांकि इनमें से किसे मौका दिया जाए इसे लेकर कोच वीवीएस लक्ष्मण और शुभमन गिल लगातार चर्चा कर रहे हैं।
मुकेश कुमार भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। मुकेश ने अपनी तेज गेंदबाजी से अब तक सभी को काफी प्रभावित भी किया है। ऐसे में उनका प्लेइंग 11 में रहना लगभग तय माना जा रहा है। मुकेश तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं।
मुकेश के अलावा खलील अहमद ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार गेंदबाजी की थी। खलील टी20 वर्ल्ड कप में भारत के रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल थे। खलील के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा अनुभव भी है ऐसे में गिल और लक्ष्मण उन्हें शामिल करते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
भारतीय टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल होने के लिए आवेश खान, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा के बीच जंग देखने को मिलेगी। अनुभव के आधार पर आवेश की दावेदारी काफी मजबूत है। हालांकि तुषार और हर्षित ने भी बीते कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। हर्षित ने तो केकेआर की आईपीएल 2024 जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इन तीन गेंदबाजों में से किसे प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाती है।