Indian Team Top 3 Equation: भारतीय टीम की युवा ब्रिगेड इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर गई हुई है। दौरे पर 6 जुलाई से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सीरीज में भारतीय टीम युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में उतरेगी। हालांकि सीरीज के आगाज से पहले भारत के लिए एक बड़ी पहेली टॉप 3 का चयन करना है। टॉप 3 के लिए भारतीय टीम के पास 4 दावेदार हैं ऐसे में युवा कप्तान गिल किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका देंगे और किन्हें बाहर होना करेंगे यह एक पहेली बनी हुई है।
टॉप 3 के लिए कौन है दावेदार
भारतीय टीम में टॉप 3 में शामिल होने के लिए कप्तान शुभमन गिल खुद एक बड़े दावेदार हैं। गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उनका पार्टनर कौन होगा यह अभी तय नहीं है। गिल के सलामी साझेदार बनने के सबसे बड़े दावेदार ऋतुराज गायकवाड़ हैं। गायकवाड़ पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2024 में भी गायकवाड़ का बल्ला जमकर गरजा था। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को जब भी भारतीय टीम में मौका मिला है तब उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। ऐसे में वह गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।
गायकवाड़ के बाद सलामी बल्लेबाज या नंबर 3 के लिए दूसरे दावेदार साई सुदर्शन हैं। साई को हाल ही में पहले दो मुकाबलों के लिए चुना गया है। साई ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में अब तक पूरी परिपक्वता दिखाई है। ऐसे में साई भी सलामी या नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
टॉप 3 में शामिल होने के तीसरे बड़े दावेदार पंजाब के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से गजब का तूफान मचाया था। पूरे सीजन में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। अभिषेक को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। हालांकि उन्हें पहले मैच में मौका मिलता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। युवा कप्तान शुभमन गिल टॉप 3 के लिए किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हैं यह देखने वाली बात होगी।