India vs Zimbabwe Live Telecast Details : भारत की सीनियर टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इंडिया पहुंच चुकी है। हालांकि युवा खिलाड़ियों से सजी एक दूसरी टीम इस वक्त जिम्बाब्वे के टूर पर है, जहां पर उन्हें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 6 जुलाई को खेला जाएगा।
टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे को लेकर भी फैंस के मन में काफी ज्यादा उत्सुकता है। हर कोई इस पूरी सीरीज का लुत्फ उठाना चाहता है क्योंकि भारत के भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ी इस टूर पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से हर एक फैन के मन में यही सवाल है कि वो इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच मैच को कब, कहां और कैसे देख पाएंगे। इस बारे में हम आपको बता देते हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मुकाबला कितने बजे से शुरु होगा?
इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पहला टी20 मैच भारत के समायनुसार शाम 4:30 बजे से शुरु होगा।
भारत और जिम्बाब्वे के मुकाबले का सीधा प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
अगर आप इंडिया और जिम्बाब्वे के मैच का प्रसारण टीवी पर देखना चाहते हैं तो फिर इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स पर सीरीज के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे का मैच मोबाइल पर किस तरह देखें?
अगर आप मोबाइल पर मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर सोनी लिव ऐप पर सभी मुकाबले देख सकते हैं।
आपको बता दें कि जिम्बाब्वे टूर के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में बेहतरीन खेल दिखाया था और टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट नहीं किए गए थे। अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, रियान पराग, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया है। टीम के खिलाड़ी भी इस सीरीज को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।