Zimbabwe vs India, 1st T20I : भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे में खेला जाएगा। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पूरी तरह से इस मैच के लिए तैयार है। भारत की टीम में सारे खिलाड़ी युवा ही हैं। कई खिलाड़ी तो ऐसे होंगे जो पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। कई सारे डेब्यू इस मैच में देखने को मिल सकते हैं।अभिषेक शर्मा का पर्दापण करना तयअगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल ने पहले ही यह कह दिया है कि वो और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में अभिषेक शर्मा का डेब्यू तय है। वो भारत के लिए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ खेलेंगे लेकिन वो इससे पहले भारत के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद रियान पराग का डेब्यू तय माना जा रहा है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया था लेकिन जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम में चुना गया और पहले मैच में वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।ध्रुव जुरेल टी20 में करेंगे अपना डेब्यू!ध्रुव जुरेल टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेल सकते हैं। उन्होंने इससे पहले भारत के लिए टेस्ट मैच तो खेले हैं लेकिन पहली बार ब्लू जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलने उतरेंगे। ऐसे में एक तरह से उनका भी ये भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में डेब्यू होगा। इसके बाद रिंकू सिंह फिनिशर के तौर पर खेल सकते हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में वॉशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है जो इससे पहले कई मैच टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारत के पास कई विकल्प हैं। अवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद को मौका मिलने के चांस ज्यादा हैं। इसके अलावा हर्षित राणा का भी विकल्प है। अगर हर्षित राणा खेलते हैं तो फिर उनका भी डेब्यू होगा। हालांकि उनको मौका मिलने के आसार कम हैं। इसकी वजह यह है कि उन्हे रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया और इसी वजह से पहले मैच में अवेश खान, मुकेश कुमार और खलील अहमद ही खेल सकते हैं।पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनशुभमन गिल, अभिषेक शर्मा (डेब्यू), रुतुराज गायकवाड, रियान पराग (डेब्यू), ध्रुव जरेल (टी20 डेब्यू), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और मुकेश कुमार।