India vs Zimbabwe : भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लो-स्कोरिंग मुकाबला होने के बावजूद टीम इंडिया मैच हार गई थी। अब दोनों टीमों के बीच रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की जाए। हालांकि भारतीय टीम के लिए दूसरा मुकाबला जीतना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। उन्हें इसके लिए कई सारी चीजों पर ध्यान देना होगा।जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मुकाबले में दिखाया कि उन्हें हल्के में लेकर भारतीय टीम ने बड़ी गलती कर दी। अब टीम इंडिया को करारा सबक मिल गया होगा। अगर भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में जीत के साथ वापसी करनी है तो फिर इन चीजों का खासा ध्यान रखना होगा।भारतीय टीम इस तरह से हासिल कर सकती है जीत1.बल्लेबाजों को बनाने होंगे रनटीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले टी20 मुकाबले के दौरान पूरी तरह से फ्लॉप रही। कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इसी वजह से टीम इंडिया छोटे से टार्गेट का भी पीछा नहीं कर पाई। अगर दूसरे टी20 में टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर सभी बल्लेबाजों का चलना बेहद जरुरी होगा।2.अटैकिंग क्रिकेट खेलने की जरुरतभारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में काफी रक्षात्मक रवैया अपनाया। खिलाड़ी दबाव में आ गए और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो फिर पहली ही गेंद से अटैक करना होगा। जब तक आप अटैक नहीं करेंगे, विपक्षी टीम पर आपके ऊपर हावी रहेगी। इसी वजह से इस मैच में ताबड़तोड़ बैटिंग करनी होगी।3.विपक्षी टीम को हल्के में ना लेने की भूलटीम इंडिया को चाहिए कि वो जिम्बाब्वे जैसी टीम को बिल्कुल भी हल्के में ना लें। जिम्बाब्वे ने दिखाया कि अपनी पिच पर वो काफी खतरनाक टीम हो सकते हैं। इसी वजह से भारत को हर समय काफी चौंकन्ना रहना होगा और मुकाबले पर बिल्कुल भी अपनी पकड़ ढीली नहीं करनी चाहिए। इस पर टीम को खासा ध्यान देना होगा।