जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद इस खिलाड़ी ने रोहित और विराट को किया याद, कहा उनके संन्यास के बाद..

भारतीय टीम को पहले टी20 में मिली हार (Photo Credit - @BCCI)
भारतीय टीम को पहले टी20 में मिली हार (Photo Credit - @BCCI)

Ravi Bishnoi on Rohit Sharma and Virat Kohli : शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने एक हफ्ते पहले ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था लेकिन इसके बाद टीम जिम्बाब्वे से हार गई जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी। इस हार के बाद भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को याद किया। उन्होंने कहा कि इन सीनियर्स ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे अब हमें अच्छी तरह से निभाना होगा।

भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला और भारत को जिम्बाब्वे के हाथों 13 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/9 का स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया 19.5 ओवरों में 103 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा।

सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में हमें टीम को आगे लेकर जाना होगा - रवि बिश्नोई

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि बिश्नोई ने टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी याद किया। रवि बिश्नोई ने कहा,

हम बल्लेबाजी के दौरान ढेर हो गए। हमारे बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए और इसका असर देखने को मिला। अगर 20-30 रन की पार्टनरशिप हुई होती तो कहानी अलग हो सकती थी। सीनियर खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी हमें सौप दी है और अब हमारा दायित्व है कि हम टीम को आगे लेकर जाएं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इन प्लेयर्स ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now