IND vs ZIM : दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing 11, हो सकते हैं कई बड़े बदलाव

भारतीय टीम में क्या होगा बदलाव? (Photo Credit - Sony Sports Network Screenshot)
भारतीय टीम में क्या होगा बदलाव? (Photo Credit - Sony Sports Network Screenshot)

India Playing 11 For 2nd T20I : भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज हरारे में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले मैच में शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को हैरान कर दिया और भारत की युवा टीम मेजबानों के सामने बेबस नजर आई। टीम इंडिया को इस तरह से मिली हार के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

Ad

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पहले मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रही। कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से दूसरे टी20 मुकाबले के लिए कुछ बदलाव भी प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकता है।

Ad

ध्रुव जुरेल की जगह जितेश शर्मा को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना कम ही है और अभिषेक शर्मा और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी ही ओपन करते हुए नजर आ सकती है। तीसरे नंबर पर एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ खेल सकते हैं। हालांकि मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल का पत्ता कट सकता है और उनकी जगह जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है। जुरेल पहले टी20 मैच में 14 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना सके।

अवेश खान और खलील अहमद को किया जा सकता है ड्रॉप

गेंदबाजी में अवेश खान और खलील अहमद को भी ड्रॉप किया जा सकता है। ये दोनों ही गेंदबाज पहले टी20 में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए। अवेश खान ने 4 ओवर में 29 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया और दूसरी तरफ खलील अहमद ने 3 ओवर में 28 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। खलील अहमद पूरे मैच के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। इसी वजह से इन दोनों गेंदबाजों को ड्रॉप करके हर्षित राणा और तुषार देशपांडे को खिलाया जा सकता है। कुल मिलाकर तीन बड़े बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकते हैं।

Ad

दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे और खलील अहमद।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications