ZIM vs IND: कप्तान शुभमन गिल ने बताया हार का बड़ा कारण, अपने खराब शॉट पर भी दी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया

Photo Courtesy : Sony Liv Snapshots
Photo Courtesy : Sony Liv Snapshots

Captain Shubman Gill Speaks after loss vs Zimbabwe: भारत की युवा टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हरारे के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया 116 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने से चूक गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 9 विकेट खोकर 115 रन बनाये। जवाब में टीम इंडिया केवल 102 रन पर ढेर हो गई और मुकाबले को 13 रन से गंवा दिया। भारतीय टीम को इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली हार मिली है। इस शर्मनाक हार पर टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल ने भी निराशा जताई और मैच के बाद उन्होंने हार के कारण भी गिनवाये।

मैं अपने आउट होने के तरीके से भी निराश हूँ - शुभमन गिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में मिली हार के बाद शुभमन गिल ने कहा कि, 'हमने शानदार गेंदबाजी की लेकिन हमारी फील्डिंग बेहद ही खराब रही। हम लक्ष्य का पीछा करते हुए समय लेना चाहते थे और मैच का आनंद उठाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। जब हमारे 5 विकेट गिर गए तो हमारे लिए यह अच्छा रहता कि मैं वहां रुका रहता लेकिन मैं अपने आउट होने के तरीके से भी निराश हूँ। जिस प्रकार मैंने खराब शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया जिससे मैच हमारी पकड़ से छूट गया। अंत में हमें जीत की उम्मीद थी लेकिन आपकी टीम का आखिरी बल्लेबाज क्रीज पर होता है तो कुछ न कुछ गलत जरुर हुआ होता है।'

बता दें कि शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। भारतीय कप्तान जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 47 पर 6 विकेट हो गया था। ऐसे में वॉशिंगटन सुन्दर ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर लक्ष्य का पीछा किया। अंतिम ओवर में जब 16 रन की दरकार रह गई तो सुन्दर भी अपना विकेट गंवा बैठे और टीम इंडिया 102 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुन्दर ने 27 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा। टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच अगला मुकाबला कल शाम को खेला जायेगा। भारतीय कप्तान चाहेंगे कि वह सीरीज को 1-1 से बराबर करें और अपनी वापसी से मजबूत सन्देश दें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications