'IPL के शेर जिम्बाब्वे के आगे ढेर'- पहले टी20 में भारत की युवा ब्रिगेड का निकला तेल; फैंस ने जमकर उड़ाई धजियां 

Neeraj
Photo Credit: Sony Liv App Snapshots
Photo Credit: Sony Liv App Snapshots

Fans troll Team India after losing match against Zimbabwe: हरारे में भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें मेहमान टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। जिम्बाब्वे ने शुभमन गिल एंड कंपनी को 13 रन से करारी शिकस्त दी, जिसके बाद से भारतीय फैंस इस युवा टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रही है।

इस मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि टीम के लिए सही साबित हुआ था। सिकंदर रजा के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/9 का स्कोर खड़ा किया था। भारतीय फैंस को लगा कि युवा ब्रिगेड आसानी से इस टारगेट को हासिल कर लेगी, लेकिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के आगे आईपीएल स्टार्स फिसड्डी नजर आए।

भारतीय टीम 19.5 ओवरों में 102 रन पर ढेर हो गई और जिम्बाब्वे ने शानदार जीत हासिल की। भारत के युवा बल्लेबाजों के इस घटिया प्रदर्शन से फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर आईं प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(ये तो शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो गया।)

(आज भारत का प्रदर्शन मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण खराब रहा। मैदान पर उनके अनुभव और कौशल की कमी खली।)

(शक्तिशाली वर्ल्ड चैंपियन भारत, जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अभी-अभी आया है, जिम्बाब्वे से हार गया। वह टीम जो 20 टीमों के टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। वर्ल्ड कप के बाद उनके सफ़र की क्या शानदार शुरुआत हुई।)

(जो लोग बोल रहे थे रोहित, विराट क्यों जा रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जरा बाहर निकालो तो आज। देख लिया ना आज।)

(आज भारत एक ऐसी टीम से हार गया जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, भारत के लिए बहुत बड़ी शर्म की बात है। आज हमें पता चला कि भारत एक नकली चैंपियन है।)

(तो ये है युवाओं की ताकत; वो सिर्फ़ आईपीएल में ही खेल सकते हैं। ये है 2026 वर्ल्ड कप की टीम।)

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now