ZIM vs IND: जिम्बाब्वे के आगे ढेर हुई भारत की युवा ब्रिगेड; बल्लेबाजों का बुरा हाल, हरारे में मिली शर्मनाक हार

Photo Courtesy : @ZimCricketv
Photo Courtesy : @ZimCricketv

Zimbabwe vs India, 1st T20I Match Report: जिम्बाब्वे और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने जबरदस्त जीत प्राप्त की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने खराब प्रदर्शन किया और स्कोरबोर्ड पर केवल 115 रन बनाये। इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम भी 102 रन पर ढेर हो गई और मुकाबले को 13 रन से गंवा दिया। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी में शर्मनाक प्रदर्शन किया।

जिम्बाब्वे द्वारा दिए गये 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा केवल 4 गेंदों का सामना कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला थमा नहीं ऋतुराज गायकवाड़ 7 रन, रियान पराग 2 रन, रिंकू सिंह 0 रन और ध्रुव जुरेल 7 रन बनाकर फ्लॉप साबित हुए। रियान पराग और ध्रुव जुरेल का भी यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसमें वह फ्लॉप रहे। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह लम्बे अरसे बाद वापसी कर रहे थे लेकिन टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

एक छोर पर कप्तान शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन 31 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के पहले 6 बल्लेबाज महज 47 रन पर पवेलियन लौट गए। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली, जिसमें रवि बिश्नोई के 9 रन और आवेश खान के 16 रन शामिल रहे। अंत में टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुन्दर लड़ाई लड़ते रहे और अंत में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। सुन्दर ने 27 रन की पारी खेली और भारतीय क्रिकेट टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए कप्तान सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके जबकि तेंदाई चतारा ने अंतिम ओवर में केवल 2 रन दिए और अपनी टीम को पहले मैच में जीत दिलाई। बाकी गेंदबाजों में ब्रायन बेनेट, वेलिंग्टन मस्काद्जा, ब्लेसिंग मुजराबानी और ल्युक जोंगवे के नाम 1-1 विकेट रहा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications