Zimbabwe vs India, 1st T20I 1st Innings Report: जिम्बाब्वे और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला चुना जोकि गेंदबाजों ने सही भी साबित किया। मेजबान टीम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सभी बल्लेबाजों के प्रयास से टीम ने 9 विकेट खोकर 115 रन बनाये। टीम इंडिया को 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए 116 रनों की जरूरत है।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरे। हालांकि पहले ही ओवर में इनोसेंट कैया पहली गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने उन्हें आउट किया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए वेसली माधेवेरे और ब्रायन बेनेट ने 34 रनों की अहम साझेदारी की। माधेवेरे ने 21 रनों का योगदान दिया तो बेनेट ने 23 रन बनाये। रवि बिश्नोई ने दोनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया मध्यक्रम में कप्तान सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 के पार पहुंचाया, लेकिन यहाँ से मेजबान टीम के विकेट ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगे।
भारत के स्पिन गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
सिकंदर रजा 17 और डियोन मेयर्स 23 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाए। टीम का स्कोर एक समय पर 73/3 स्कोर था लेकिन मेजबान टीम अंतिम 6 विकेट पर केवल 43 रन बना पाई। अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव माडंडे ने 29 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
भारत के लिए मुकेश कुमार और आवेश खान ने 1-1 विकेट झटका, तो रवि बिश्नोई ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी कर अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। दूसरी तरफ वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 अहम विकेट अपने नाम किये। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 11 रन दिए। टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने अपना जलवा पहले मुकाबले में बिखेरा है और उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किये है।