Khaleel Ahmed playing T20Is after missing 104 matches: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के दौरे पर है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला जा रहा है, जिसमें शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। तेज गेंदबाज खलील अहमद भी भारतीय टीम की प्लेइंग XI का हिस्सा हैं। आज के मैच में मैदान पर उतरते ही खलील अहमद के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
5 साल बाद टी20 इंटरनेशनल में खेलने उतरे खलील अहमद
दरअसल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मैच से पहले अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसके बाद आज उन्हें लगभग 5 सालों बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना अगला टी20 मैच खेलने को मिला है। इन पांच सालों में मेन इन ब्लू ने 104 टी20 इंटरनेशनल खेले।
खलील अब अपने देश के लिए लगातार टी20 मैचों को सबसे ज्यादा मिस करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस के नाम दर्ज था। उनके लगातार दो टी20 इंटरनेशनल खेलने के बीच 102 मैचों का अंतर रहा था।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के रॉनी तालुकदार हैं। उन्होंने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल खेलने के दौरान 100 मैच मिस किए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने लगातार दो टी20 इंटरनेशनल खेलने के दौरान 93 मुकाबले मिस किए थे। वहीं, पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (92 मैच) पांचवें पायदान पर काबिज हैं।
खलील अहमद ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अब तक खेले 14 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 35.31 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.83 का रहा है। वहीं, 2/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। खलील इतने समय तक अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर रहे थे।
हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 17 विकेट झटके थे। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें भी स्क्वाड में शामिल किया है। खलील अब उम्दा प्रदर्शन के जरिए टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।