ZIM vs IND : यशस्वी जायसवाल जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे?

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैच से बाहर रहेंगे यशस्वी जायसवाल
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दो टी20 मैच से बाहर रहेंगे यशस्वी जायसवाल

Why is Yashasvi Jaiswal not playing ZIM vs IND First T20I Match?: जिम्बाब्वे और भारत के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज खेले जा रहे है पहले मुकाबले से हो गई है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय टीम से तीन विस्फोटक बल्लेबाजों ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल रहा है।

कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया था कि अभिषेक शर्मा उनके साथ सलामी बल्लेबाजी करने उतरेंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस में लगातार सवाल उठ रहे हैं कि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहला टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे?

यशस्वी जायसवाल पहले मैच में क्यों नहीं खेल रहे?

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएसए और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। यशस्वी जायसवाल 15 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन बीसीसीआई द्वारा आयोजित किये गए भव्य कार्यक्रम में वह टीम के साथ मौजूद रहे। यशस्वी जायसवाल सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ 4 जुलाई को भारत पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की तो विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया।

हालांकि इससे पहले बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए यह जानकारी भी दी थी कि यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे को जश्न में शामिल करने के चलते पहले दो टी20 मैच से बाहर किया, तो उनके स्थान पर साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका दिया गया। इसी कारण यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे तीनों ही खिलाड़ी पहले 2 मैच से बाहर रहेंगे और अंतिम 3 मुकाबलों के लिए टीम के साथ जुड़ जायेंगे।

पहले टी20 मैच के लिए भारत और जिम्बाब्वे की टीम

टीम इंडिया : शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैंपबेल, डायोन मायर्स, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications